Breaking News

मनरेगा श्रमिकों ने कलक्ट्रेट के समक्ष लगाया धरना


श्रीगंगनगर जिले की सभी तहसीलों की पंचायत समितियों में बन्द पड़े मनरेगा कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर भवन निर्माण मिस्त्री मजूदर यूनियन के बैनर तले मनरेगा मजदूर संघर्ष समितियों ने आज जिला  कलक्ट्रेट के समक्ष धरना लगाया।
धरने पर बैठे मनरेगा श्रमिकों ने बताया कि नब्बे प्रतिशत से अधिक पंचायत समितियों में नरेगा का काम बंद पड़ा है। जबकि केन्द्र सरकार ने आदेश दिया है कि पंचायत में पूर्व में हो चुके कार्यों पर पांच वर्षो तक दोबारा काम की स्वीकृति नहीं दी जायेगी। इसके चलत मनरेगा श्रमिकों के सामने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। नरेगा में स्वीकृतियां बंद होने के विरोध में आज सीटू कार्यकर्ता भी धरने पर मौजूद रहे।

No comments