चतुस्र्वरूप धाम श्री दुर्गा मंदिर का वार्षिक महोत्सव आयोजित
श्रीकरणपुर कस्बे के चतुस्र्वरूप धाम श्री दुर्गा मंदिर में प्रज्वलित मां की अखंड ज्योति के 53 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में शुक्रवार को मंदिर से शोभायात्रा व ज्योति नगर परिक्रमा निकाली गई। इनका नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। आज सुबह मंदिर में सुंदरकाण्ड का पाठ हुआ। इसके बाद अटूट भंडारा लगाया गया। रविवार रात 9:15 बजे महामाई का जागरण होगा।
No comments