Breaking News

चतुस्र्वरूप धाम श्री दुर्गा मंदिर का वार्षिक महोत्सव आयोजित

श्रीकरणपुर कस्बे के चतुस्र्वरूप धाम श्री दुर्गा मंदिर में प्रज्वलित मां की अखंड ज्योति के 53 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वार्षिक महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में शुक्रवार को मंदिर से शोभायात्रा व ज्योति नगर परिक्रमा निकाली गई। इनका नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। आज सुबह मंदिर में सुंदरकाण्ड का पाठ हुआ। इसके बाद अटूट भंडारा लगाया गया। रविवार रात 9:15 बजे महामाई का जागरण होगा।

No comments