राहुल गांधी के खुलासे पर जिला कांग्रेस की बैठक
संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से भाजपा पर चुनाव में वोटों की चोरी करने के गंभीर आरोप लगाने और सबूत पेश करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे पर गहन चर्चा के लिए एच ब्लॉक स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने की। इसमें कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मृदुल कामरा और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ईशानवीर सिंह मान भी शामिल हुए। बैठक में राहुल गांधी का 8 मिनट का वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया कि भाजपा ने चुनाव आयोग के माध्यम से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोटों की चोरी कर चुनाव जीते।
No comments