बेसमेंट में पानी भरने से बैंक कार्य प्रभावित
श्रीगंगानगर के सुखाडिय़ा सर्किल पर बेसमेंट में स्थित इंडियन बैंक शाखा में पानी भरने से बैंक का कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान बैंक से पेंशन लेने पहुंचे बहुत से बुजुर्गों को बिना भुगतान के बैरंग लौटना पड़ रहा है। वहीं बैंक में नगद राशि जमा करवाने एवं चैक से भुगतान लेने आ रहे ग्राहकों का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। हालांकि बैंक के दो अधिकारी बैंक के बाहर ग्राहकों की समस्या सुन रहे हैं, लेकिन वे भी इसका कोई समाधान नहीं कर पा रहे हंै। बैंक के कैंची गेट पर बारिश के कारण बैंक का कार्य बन्द रहेगा सूचना चस्पा की हुई है। बुजुर्ग महिला तीजा देवी व धापा देवी सहित अन्य ग्राहकों ने बताया कि आज वे बैंक से पेंशन लेने आई तो बैंक में पानी भरा होने के कारण उन्हें पेंशन का भुगतान नहीं किया गया। बैंक प्रबंधन द्वारा बैसमेंट से दो छोटे पम्प से पानी सड़क पर छोड़ा जा रहा है।

No comments