पीएनबी का बेसमेंट बड़ा डरावना, ग्राहक अंदर जाने से घबराने लगे
श्रीगंगानगर के गौशाला मार्ग पर सुखाडिय़ा सर्किल स्थित पंजाब नैशनल बैंक शाखा के बेसमेंट में भूजल रिसाव के कारण पानी भरा हुआ है। बेसमेंट में पानी भरने से इस बैंक के लॉकर का परिचालन करने वाले ग्राहकों को असुविधा के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई वर्षों से जलभराव होने से दीवारों पर दरारें आ चुकी है। ग्राहक भरे पानी के ऊपर रखे गए फ्ट्टे आदि पर चलते हुए अंदर पहुंचते हैं। यह भवन असुरिक्षत हो चुका है या नहीं, इस बात की जानकारी नहीं है। लेकिन ग्राहक डरते-डरते बेसमेंट में जाते हैं क्योंकि अंदर का दृश्य बड़ा डरावना है।
कई वर्षों से जलभराव होने से दीवारों पर दरारें आ चुकी है। ग्राहक भरे पानी के ऊपर रखे गए फ्ट्टे आदि पर चलते हुए अंदर पहुंचते हैं। यह भवन असुरिक्षत हो चुका है या नहीं, इस बात की जानकारी नहीं है। लेकिन ग्राहक डरते-डरते बेसमेंट में जाते हैं क्योंकि अंदर का दृश्य बड़ा डरावना है।
No comments