उदयनाथ की पहाड़ी से जयसमंद तक ड्रोन सर्वे शुरू, कई अतिक्रमण ध्वस्त होंगे
उदयनाथ की पहाड़ी से लेकर नटनी का बारा होते हुए जयसमंद तक जल संसाधन खंड ने ड्रोन सर्वे शुरू करवा दिया है। इसकी डीपीआर बनेगी। इस रास्ते में आने वाले अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इससे रिसॉर्ट व रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उदयनाथ की पहाड़ी से रूपारेल नदी आती है, जो नटनी का बारा होते हुए जयसमंद बांध तक पानी ले जाती है।
इस पानी पर 45 फीसदी अलवर व 55 फीसदी भरतपुर का हक है, लेकिन तमाम लोगों ने नटनी का बारा व उसके आसपास रिसॉर्ट व रेस्टोरेंट बना लिए हैं, जिससे पानी का बहाव अलग हो गया और जयसमंद में पानी पहुंचने की बजाय सीधे भरतपुर जा रहा है।
इस पानी पर 45 फीसदी अलवर व 55 फीसदी भरतपुर का हक है, लेकिन तमाम लोगों ने नटनी का बारा व उसके आसपास रिसॉर्ट व रेस्टोरेंट बना लिए हैं, जिससे पानी का बहाव अलग हो गया और जयसमंद में पानी पहुंचने की बजाय सीधे भरतपुर जा रहा है।
No comments