पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का झालावाड़ दौरा, घायल बच्चों से की मुलाकात
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा दो दिवसीय झालावाड़ दौरे पर है. वे देर शाम को झालावाड़ पहुंचे थे. डोटासरा आज सुबह झालावाड़ के जिला अस्पताल पहुंचे और स्कूल हादसे के घायल बच्चों से मुलाकात की और उनके कुशलक्षेम पूछी. डोटासरा ने उनके परिजनों से भी बात. इस दौरान पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, देवकीनंदन वर्मा, विधायक सुरेश गुर्जर सहित कई पदाधिकारी भी साथ मौजूद रहे.
पीसीसी चीफ डोटासरा ने इस दौरान मीडिया से भी बात की. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर मिला हुआ है और वह उस हेलीकॉप्टर से पैसा खर्च कर मंदिर मंदिर घूम रहे हैं, लेकिन उस हेलीकॉप्टर से झालावाड़ आने का उनके पास समय नहीं है.
पीसीसी चीफ डोटासरा ने इस दौरान मीडिया से भी बात की. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर मिला हुआ है और वह उस हेलीकॉप्टर से पैसा खर्च कर मंदिर मंदिर घूम रहे हैं, लेकिन उस हेलीकॉप्टर से झालावाड़ आने का उनके पास समय नहीं है.
No comments