Breaking News

हरियाणा में बसों का सफर महंगा हुआ:राजस्थान आने-जाने वालों को झटका

हरियाणा के यात्रियों को राजस्थान का सफर करने के लिए अब अपनी जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ रही हैं। इसकी वजह है कि राजस्थान परिवहन निगम की ओर से किराए में 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। यह सभी प्रमुख बस कैटेगरी जैसे साधारण, एक्सप्रेस, सेमी डीलक्स, डीलक्स, एसी और सुपर लग्जरी बसों में प्रति किलोमीटर की दर से लागू की गई है।
ऐसा होने के बाद रोजाना प्रदेश से राजस्थान जाने वाले हजारों लोगों पर इसका असर पड़ रहा है। उन्हें राजस्थान के विभिन्न शहरों में जाने के लिए 10 से लेकर 40 रुपए तक ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं। 

No comments