कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन
रेलवे की ओर से आगामी त्योहारों पर यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेल का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेल 7 अगस्त से 4 सितंबर तक कोयम्बटूर से प्रत्येक गुरुवार को रात 2.30 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 1.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर-कोयम्बटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेल 10 अगस्त से 7 सितंबर तक जयपुर से प्रत्येक रविवार को रात 10.05 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 8.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।

No comments