Breaking News

आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित

श्रीगंगानगर शहर के राजकीय महाविद्यालय में पंजाबी भाषा क्लब एवं हिंदी भाषा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्राओं ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विषय वातावरण रखा गया, जिसमें उन्हें सामान्य सूझ के उलट विषय दिए गए,जैसे प्लास्टिक के फायदे या बुलेट बाइक वर्सेज बस, जिससे छात्रों में समग्र दृष्टि का विकास हो सके। प्रतियोगिता में गरिमा पाहवा प्रथम, खुशबू सिंगठिया द्वितीय और हर्षिता और संगम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। 

No comments