खेत में कीटनाशी का छिड़काव कर रहे बुजुर्ग किसान पर हमला
हनुमानगढ़ जिले के भिरानी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव अजीतपुरा में स्थित खेत में कीटनाशी का छिड़काव कर रहे बुजुर्ग किसान पर तीन अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। पुलिस ने घायल किसान के पर्चा बयान पर अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दिए पर्चा बयान में 60 वर्षीय बाबूलाल सुनार ने बताया कि मैं अपने खेत में स्पे्र कर रहा था। इसी दौरान दो व्यक्ति मेरे पास आये और गाड़ी में पानी डालने के लिए मांगा। मैंने ड्रम से पानी लेने के लिए बोला। एक युवक ड्रम से पानी लेने चला गया, दूसरा युवक मेरे पास खड़ा रहा। इसी दौरान एक युवक और खेत में आया।
पुलिस को दिए पर्चा बयान में 60 वर्षीय बाबूलाल सुनार ने बताया कि मैं अपने खेत में स्पे्र कर रहा था। इसी दौरान दो व्यक्ति मेरे पास आये और गाड़ी में पानी डालने के लिए मांगा। मैंने ड्रम से पानी लेने के लिए बोला। एक युवक ड्रम से पानी लेने चला गया, दूसरा युवक मेरे पास खड़ा रहा। इसी दौरान एक युवक और खेत में आया।
No comments