Breaking News

मजदूर के घर से सोने के जेवरात चोरी


हनुमानगढ़ के संगरिया पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नगराना में मजदूर के घर से अज्ञात चोर सोने के जेवरात व नगदी चोरी करके ले गये। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव निवासी रामप्रताप नायक ने रिपोर्ट दी कि मंै मजदूरी करता हूं। विगत 11 जुलाई को मैं मजदूरी करने के लिए सरकारी स्कूल में गया हुआ था। मेरी पत्नी मनरेगा में मजदूरी करने गई थी। मेरी बड़ी लड़की अनु ने मकान को ताला लगा कर चाबी वहीं कुंडी के नीचे रख दी। बच्चे स्कूल चले गये। मेरी पत्नी दोपहर 12 बजे  घर पहुंची, तो मकान का गेट खुला हुआ था। अज्ञात व्यक्ति ने चाबी उठा कर मकान का ताला खोल लिया। आलमारी खुली पड़ी थी। इस आलमारी में रखे पर्स से चाबी निकाल कर लॉकर खोल लिया और लॉकर से सोने की चैन, एक कडिय़ा, दो जोड़ी झुमके, चार अगूंठी, सोने के धुधरिये व चार पांच हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। 

No comments