Breaking News

राजस्थान में सरस घी हुआ महंगा:एक लीटर पैक पर 20 रुपए की बढ़ोतरी

राजस्थान में सरस का घी महंगा हो गया है। त्योहार सीजन में घी की संभावित बढ़ती मांग को देखते हुए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन प्रबंधन ने घी के दामों में 20 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है।
इस बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार से राजस्थान में सामान्य सरस घी का एक लीटर का पैक 588 रुपए एमआरपी पर मिलेगा। यानी अब डेयरी बूथ या दूसरी शॉप एजेंसी पर सरस घी अधिकतम 568 की जगह 588 रुपए में मिलेगा। इसी तरह गाय के घी में बढ़ोतरी करने के बाद अब यह 588 की जगह 608 रुपए में मिलेगा।

No comments