काशी में मोदी ने कहा- चाय पिलाते रहिए - पहली बार पीएम को रिसीव करने पहुंचे चाय, पान, मिठाईवाले
2 अगस्त को पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के वक्त एयरपोर्ट पर 5 लोगों ने उन्हें रिसीव किया। ये 5 आम आदमी हैं। इनमें 3 मिठाई वाले राजकुमार आहूजा, सौरभ गुप्ता, राजकुमार, चाय वाले विजय यादव और पान वाले केशव प्रसाद रहे।
ये सभी लोग काशी में अपने जायके के लिए मशहूर हैं। सौरभ गुप्ता की मिंट हाउस में श्रीराम भंडार नाम से दुकान है। वह कहते हैं- एक आम आदमी को इतनी बड़ी हस्ती से मिलने का मौका मिला। यह अपने आप में अद्भुत अनुभूति है, एकदम फिल्मी एहसास था।
नमो चाय वाले विजय यादव कहते हैं- उन्होंने मुझसे कहा कि चाय पिलाते रहिए, सबको खुश रखिए।
ये सभी लोग काशी में अपने जायके के लिए मशहूर हैं। सौरभ गुप्ता की मिंट हाउस में श्रीराम भंडार नाम से दुकान है। वह कहते हैं- एक आम आदमी को इतनी बड़ी हस्ती से मिलने का मौका मिला। यह अपने आप में अद्भुत अनुभूति है, एकदम फिल्मी एहसास था।
नमो चाय वाले विजय यादव कहते हैं- उन्होंने मुझसे कहा कि चाय पिलाते रहिए, सबको खुश रखिए।
No comments