Breaking News

अब कुंभलगढ़, फुलवारी जंगल में रात रुक सकते हैं पर्यटक:इको टूरिज्म टूर 13 अगस्त से शुरू होंगे

मानसून के समय वन विभाग की ओर से जंगल की सैर कराने का शेड्यूल जारी हो गया है। इसके तहत इस बार नाइट स्टे के लिए भी प्रावधान किया है जिसके तहत कुछ इको टूरिज्म साइट को इसमें शामिल किया गया है। इनके पैकेज में लंच-डिनर और सफारी भी शामिल होती है। यह कार्यक्रम 13 अगस्त से शुरू किया जा रहा है।
इसके तहत उदयपुर संभाग में 6 सेंचुरियों की यात्रा कराई जाएगी। सीसीएफ सेडूराम यादव के निर्देश पर इस बार डेस्टिनेशन के साथ सुविधाओं में बदलाव किए गए हैं। पर्यटकों को पहली बार रात के समय जंगल में रुकने की सुविधा दी जाएगी।

No comments