बीसलपुर सप्लाई का शटडाउन, आज और कल पेयजल संकट
जयपुर मे जलदाय विभाग के मालवीय नगर डिवीजन के अधीन शहरी जल प्रदाय योजना के गैटोर पंप हाउस पर आवश्यक तकनीकी कार्य के चलते बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान बीसलपुर सिस्टम से पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
मालवीय नगर के अधिशासी अभियंता भावना मीणा ने बताया कि बुधवार शाम और गुरुवार सुबह जगतपुरा और गैटोर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं की जाएगी।
मालवीय नगर के अधिशासी अभियंता भावना मीणा ने बताया कि बुधवार शाम और गुरुवार सुबह जगतपुरा और गैटोर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं की जाएगी।
No comments