साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में 11 ठिकानों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले एक बड़े साइबर ठगी रैकेट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून समेत कुल 11 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ की गई है, जो खुद को पुलिस या जांच अधिकारी बताकर लोगों से पैसे वसूलते थे।
No comments