टमाटर-हरी मिर्ची के दाम नीचे आने से आमजन को राहत
जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना थोक मंडी में इन दिनों सब्जियों के दामों में गिरावट आ रही है। आज मंडी में टमाटर के दामों में और गिरावट देखने को मिली। आज थोक मंडी में टमाटर 26 से 34 रुपए के बीच बिका। वहीं हरी मिर्ची भी इन दिनों सस्ती हो रही है। आज मंडी में हरी मिर्ची भी 10 से 20 रुपए के बीच बिकी। इसके अलावा फूल गोभी, पत्ता गोभी, करेला, नींबू, लॉकी, तुरई, अरबी और भिंडी के दाम इन दिनों सामान्य चल रहे हैं।
No comments