Breaking News

आज इंद्रदेव के सामने हाथ जोड़ेंगे राजस्थानवासी! 24 जिलों में घनघोर बारिश की चेतावनी जारी

राजस्थान में इन दिनों मानसूनी की जमकर मेहरबानी देखने को मिल रही है. तमाम हिस्सों में हो रही भीषण बारिश से पूरे राजस्थान में हाहाकार मचा है. मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. प्रशासन अलर्ट स्थिति में है. सवाई माधोपुर में बाढ़ के चलते राहत कार्य जारी है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 26 अगस्त मंगलवार को प्रदेश के करीब 24 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनमें से 4 जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की भी चेतावनी जारी की गई है.

No comments