बारिश और मौसम बदलाव से खांसी-जुखाम और उल्टी-दस्त के रोगी 30 प्रतिशत तक बढ़े
श्रीगंगानगर में गत दिनों हुई बारिश और मौसम बदलाव से इन दिनों खांसी-जुखाम और उल्टी- दस्त के मरीजों में वृद्धि हुई है। डॉक्टर्स के अनुसार मौसम परिवर्तन के बाद वायरल बीमारियां बढ़ जाती हैं। एलर्जी वायरल एक्टीविटी बढऩे से खांसी- जुखाम और उल्टी- दस्त जैसी बीमारियां फैल रही हैं।
इस संबंध में सीनियर फीजिशियन डॉ. प्रवीण मक्कड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन के बाद से खांसी-जुखाम और उल्टी- दस्त के रोगी 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। खांसी-जुखाम का कारण तो मौसम परिवर्तन और एलर्जी वायरल एक्टीविटी बढऩा माना जा रहा है, वहीं उल्टी- दस्त के मरीजों की संख्या बढऩे का कारण दूषित पानी भी है। क्योंकि बारिश के बाद पानी दूषित हो जाता है, जिसे पीने से स्वस्थ्य व्यक्ति बीमारी की चपेट में आ जाता है।
इस संबंध में सीनियर फीजिशियन डॉ. प्रवीण मक्कड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन के बाद से खांसी-जुखाम और उल्टी- दस्त के रोगी 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। खांसी-जुखाम का कारण तो मौसम परिवर्तन और एलर्जी वायरल एक्टीविटी बढऩा माना जा रहा है, वहीं उल्टी- दस्त के मरीजों की संख्या बढऩे का कारण दूषित पानी भी है। क्योंकि बारिश के बाद पानी दूषित हो जाता है, जिसे पीने से स्वस्थ्य व्यक्ति बीमारी की चपेट में आ जाता है।
No comments