राजस्थान हाई कोर्ट: 42 न्यायाधीशों को सौंपे गए नए गार्जियनशिप न्याय क्षेत्र
राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के.आर. श्रीराम ने एक बार फिर न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता, कार्यकुशलता व प्रशासनिक नियंत्रण को बढ़ावा देने के क्रम में सभी 42 न्यायाधीशों को विभिन्न जिलों और न्यायक्षेत्रों की गार्जियनशिप (अभिभावकत्व) की जिम्मेदारियां नए सिरे से सौंपी है।
आदेश के अनुसार, सभी अभिभावक न्यायाधीश संबंधित जिले में न्यायिक अधिकारियों की कार्यशैली व ईमानदारी आदि मापदंडों पर अपने क्षेत्र की समीक्षा करेंगे और समय-समय पर मुख्य न्यायाधीश को परामर्श प्रेषित करेंगे। इसके लिए न्यायाधीश अपने क्षेत्र के दौरे की पूर्व सूचना भी मुख्य न्यायाधीश को देंगे, ताकि अदालत के मुख्य कार्यों पर कम से कम प्रभाव पड़े।
आदेश के अनुसार, सभी अभिभावक न्यायाधीश संबंधित जिले में न्यायिक अधिकारियों की कार्यशैली व ईमानदारी आदि मापदंडों पर अपने क्षेत्र की समीक्षा करेंगे और समय-समय पर मुख्य न्यायाधीश को परामर्श प्रेषित करेंगे। इसके लिए न्यायाधीश अपने क्षेत्र के दौरे की पूर्व सूचना भी मुख्य न्यायाधीश को देंगे, ताकि अदालत के मुख्य कार्यों पर कम से कम प्रभाव पड़े।
No comments