जालोर से जोधपुर जाने वाला रास्ता बंद:सुकड़ी नदी में पानी आने से बंद हुआ मार्ग
जालोर में एक बा फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ है। जिले के कुलथाना नदी में पानी आने के बाद जालोर से जोधपुर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। सुबह 9 बजे से यहां आवाजाही बंद है और दोनों तरफ जाम लग गया है
वहीं जवाई बांध के कैचमेंट इलाके में लगातार हो रही बारिश से जवाई नदी में दोबारा पानी आया है। शनिवार सुबह तक शनिवार की सुबह जवाई बांध का गेज भी सुबह 8 बजे तक 54.75 फिट तक पहुंच गया था।
वहीं जवाई बांध के कैचमेंट इलाके में लगातार हो रही बारिश से जवाई नदी में दोबारा पानी आया है। शनिवार सुबह तक शनिवार की सुबह जवाई बांध का गेज भी सुबह 8 बजे तक 54.75 फिट तक पहुंच गया था।
No comments