प्राइवेट बस में रिटायर्ड मेजर का बैग चोरी:पुलिस ने यात्रियों की तलाशी ली, बस को थाने खड़ी करवाया
जयपुर से रामदेवरा जा रही एक प्राइवेट बस में शुक्रवार रात रिटायर्ड मेजर नीति बंसल का बैग चोरी हो गया। चोरी की घटना का पता शनिवार सुबह उस समय चला जब बस फलोदी रेलवे स्टेशन के सामने यात्रियों को उतार रही थी। इसी दौरान मेजर बंसल ने सीट एल-1 के नीचे देखा तो बैग गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों और बस की तलाशी ली। इसके बाद बस को रेलवे स्टेशन से पुलिस थाना लाकर खड़ा कर दिया।
No comments