बाड़मेर लिफ्ट-पेयजल से जुड़े तीन जिलों में पानी का शटडाउन
बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के फस्र्ट चरण के अंतर्गत बींकेजी पंप हाउस से कंकेरी के बीच मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इससे जुड़े जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा शहर सहित बीएसएफ एवं रक्षा संस्थान में जलापूर्ति बंद रहेगी। शटडाउन शनिवार को सुबह 8 बजे तक लिया गया है। इस दौरान पानी का उपयोगी कार्य के लिए ही यूज करने की अपील की है।
No comments