Breaking News

वयोवृद्ध नेता बेनीवाल ने मांगा साथ देने का आश्वासन

श्रीगंगानगर इलाके में भविष्य में जब भी किसी जन आंदोलन में भाग लेना पड़े, तो क्या आप लोग मेरा साथ दोगे? मैं अभी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ लेकर आपके बीच आउंगा, मुझे आपका साथ चाहिए। 
क्षेत्र के वयोवृद्ध नेता 94 वर्षीय हेतराम बेनीवाल ने यह आश्वासन मांगा। वे यहां तपोवन प्रन्यास में वरिष्ठ जन सेवा समिति के संयोजन में गुरुवार शाम चाय पर चर्चा कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। 
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के अनेक पदों पर रहे 94 वर्षीय कॉमरेड बेनीवाल का गला काफी वर्षों से खराब है। 

No comments