बीसलपुर बांध से लगातार चौथे दिन पानी की निकासी जारी
टोंक में बीसलपुर बांध में पानी की आवक नहीं बढऩे से लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी बांध के एक गेट नंबर 9 से बनास नदी में पानी निकासी की जा रही है।
गेट नंबर 9 को 25 मीटर खोलकर इससे प्रति सेकेंड महज 1503 क्यूसेक पानी निकासी बनास नदी में की जा रही है।
अभी त्रिवेणी का गेज गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को .20 मीटर कम हो गया है।
गेट नंबर 9 को 25 मीटर खोलकर इससे प्रति सेकेंड महज 1503 क्यूसेक पानी निकासी बनास नदी में की जा रही है।
अभी त्रिवेणी का गेज गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को .20 मीटर कम हो गया है।
No comments