Breaking News

बीसलपुर बांध से लगातार चौथे दिन पानी की निकासी जारी

टोंक में बीसलपुर बांध में पानी की आवक नहीं बढऩे से लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी बांध के एक गेट नंबर 9 से बनास नदी में पानी निकासी की जा रही है। 
गेट नंबर 9 को 25 मीटर खोलकर इससे प्रति सेकेंड महज 1503 क्यूसेक पानी निकासी बनास नदी में की जा रही है। 
अभी त्रिवेणी का गेज गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को .20 मीटर कम हो गया है। 

No comments