Breaking News

राजस्थान में आज दिखेगा मानसून का रौद्र रूप, रेलवे स्टेशन पर पटरी डूबीं; बूंदी में कॉलोनियां जलमग्न, भीलवाड़ा में नदी उफान पर

सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा और भीलवाड़ा में तेज बारिश का दौर आज शुक्रवार सुबह भी जारी है। सवाई माधोपुर शहर के कई इलाके डूबने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पानी भरने से पटरी डूब गई हैं। यहां का सिग्नल सिस्टम फेल हो गया है। इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
भीलवाड़ा के बिजौलिया में 24 घंटे में 166 एमएम बारिश दर्ज होने के बाद 23 फीट भराव क्षमता वाला पंचानपुरा बांध ओवरफ्लो हो गया। एरू नदी उफान पर आ गई। कोटा बैराज के शुक्रवार सुबह 5 बजे 3 गेट खोले गए। बूंदी के कापरेन कस्बे में लगातार बारिश के चलते कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं। 

No comments