चोरी के 500-500 के नोट स्कूली बच्चों में बांटे, तीन चोर दिनदहाड़े पांच मकानों से कैश-ज्वेलरी ले गए थे
अजमेर में चोरों ने दिनदहाड़े 5 घरों के ताले तोड़े, दो घरों से कैश और लाखों की ज्वेलरी चुराई। चोरी कर घर से बाहर निकले और स्कूल से लौट रहे बच्चों में 500-500 रुपए के नोट बांट दिए। पैसे बांटने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दो पीडि़तों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, नसीराबाद के अजमेर रोड स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी के घरों से 1 लाख कैश और 7-8 लाख की ज्वेलरी चोरी की थी। घटना के समय दोनों घरों में कोई मौजूद नहीं था।
चोरी के बाद जब चोर घरों से निकले, पास के एक सरकारी स्कूल की छुट्टी हुई थी। वहां से स्कूल के छोटे बच्चे निकल रहे थे। चोरों ने दोनों घरों से चुराए कैश में से 500-500 के नोट बच्चों को बांटे।
जानकारी के अनुसार, नसीराबाद के अजमेर रोड स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी के घरों से 1 लाख कैश और 7-8 लाख की ज्वेलरी चोरी की थी। घटना के समय दोनों घरों में कोई मौजूद नहीं था।
चोरी के बाद जब चोर घरों से निकले, पास के एक सरकारी स्कूल की छुट्टी हुई थी। वहां से स्कूल के छोटे बच्चे निकल रहे थे। चोरों ने दोनों घरों से चुराए कैश में से 500-500 के नोट बच्चों को बांटे।
No comments