एनआईए की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ कई गैंग के खिलाफ एक्शन
राजस्थान में एनआईए ने फेक करेंसी और अवैध हथियार से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. ये कार्यवाई श्रीगंगानगर के 13 ठिकानों पर की गई. वहीं, दौसा में भी कार्रवाई जारी है. एनआईए की ये कार्रवाई गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह और उससे जुड़े दूसरे नेटवर्क के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है. साथ ही एजेंसी ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
इसके अलावा टीम को कई हथियार भी बरामद होने की जानकारी मिली है. एजेंसी अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त और सप्लाई से जुड़े मामले में लगातार जांच कर रही है.
इसके अलावा टीम को कई हथियार भी बरामद होने की जानकारी मिली है. एजेंसी अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त और सप्लाई से जुड़े मामले में लगातार जांच कर रही है.
No comments