गलत जगह उतारा चार्टर प्लेन; अब गिरी गाज
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के विमान की 'गलत लैंडिंगÓ का मामला सामने आया है. अब इस मामले में जांच भी शुरू हो गई है और साथ ही दोनों पायलट को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है. मामला 31 जुलाई, दोपहर 3 बजे का है, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली से फालौदी के लिए फाल्कन-2000 चार्टर विमान से रवाना हुए थे. विमान को फालौदी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरना था, लेकिन वह गलती से शहर की सिविल एयरस्ट्रिप पर उतर गया.
No comments