Breaking News

राजस्थान के सवाईमाधोपुर में बाढ़, 250 घर डूबे| SBT News | Rajasthan News


About This Video: राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव! आज शुक्रवार को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 👉 सवाई माधोपुर में हालात बिगड़ गए हैं। पल्ली पार इलाके में करीब 250 घर पानी में डूब गए। 👉 वहीं गुजरात के पोरबंदर जिले के माधवपुर घेड इलाके में भारी बारिश से जलभराव हो गया। यहां दूध का टैंकर बह गया, जिसमें फंसे 13 लोगों को SDRF टीम ने बचाया। 👉 जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मंडी सेक्टर में भूस्खलन (Landslide) से एक स्कूल का हिस्सा टूट गया। ⛈️ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। 👉 पूरी जानकारी के लिए हमारा वीडियो देखें। 👉 Like, Share और Subscribe करना न भूलें। #RajasthanRain #MonsoonUpdate #OrangeAlert #HeavyRain #FloodSituation #SawaiMadhopur #PorbandarRain #JammuKashmirLandslide #BreakingNews #WeatherUpdate #IndiaNews #RajasthanNews #SBTNews #RainAlert #FloodNews

No comments