Breaking News

चट्टान गिरी रास्ता बाधित, आज ट्रेन ऋषिकेश के बजाय सहारनपुर से रवाना होगी


 उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड पर सुरंग टी-02 के निकट चट्टान का एक बड़ा हिस्सा गिरने की असामान्य घटना ने उत्तर पश्चिम रेलवे के रेल संचालन को प्रभावित किया है। इस घटना के कारण श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा 06 अगस्त 25 को अपने निर्धारित प्रस्थान स्थल ऋषिकेश के बजाय सहारनपुर से तय समय पर रवाना होगी। 
यह रेलसेवा ऋषिकेश-सहारनपुर खंड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

No comments