Breaking News

अवैध अफीम मामले में 5 वर्ष की सजा, 10000 का जुर्माना



श्रीगंगानगर एनडीपीएस एक्ट मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश अजय कुमार भोजक ने जवाहरनगर थाना क्षेत्र में लगभग 11 वर्ष पहले भारी मात्रा में अवैध अफीम सहित पकड़े गए आरोपियों में से एक को 5 वर्ष की सजा सुनाई और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। दूसरा आरोपी जमानत होने के बाद से फरार है।
विशिष्ट लोक अभियोजक विजेंद्रकुमार घिंटाला ने बताया कि 1 अप्रैल 2014 को जवाहरनगर थाना के प्रभारी सीआई गजेंद्रसिंह ने एन- ब्लॉक पार्क के पास वरुण मेघवाल तथा भूपेंद्र चौधरी को भारी मात्रा में अवैध अफीम सहित गिरफ्तार किया था।

No comments