Breaking News

टमाटर 100 और ग्वार फली 140 रुपए बिक रही

सब्जी और फल उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने के कारण श्रीगंगानगर में इनके भावों में तेजी आ गई है। व्यवसायियों का कहना है कि बारिश की वजह से  मंडी में आवक कम हो गई है और उठाव अच्छा हो रहा है।  उन्होंने बताया कि इन दिनों टमाटर हिमाचल से आ रहा है। वहां पर बारिश के कारण पहाड़ी टूटकर रास्ते में गिर गईं, जिससे यहां टमाटर सहित कई अन्य सब्जियां नहीं पहुंच पाईं हैं। इससे यहां आवक कम हो गई। वैसे तो टमाटर नासिक से भी आ रहा है, मगर पिछले कई दिनों से वहां से  भी माल कम ही आ रहा है। रिटेल में टमाटर के भाव 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। आज तो बोली पर टमाटर 75 रुपए प्रति किलो के भाव से बिका। 

No comments