Breaking News

जीजी नहर के किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी

श्रीगंगानगर में रेगुलेशन उप समिति की बैठक बुधवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह स्थित सभा कक्ष में हुई।  इस दौरान सबसे पहले सदस्यों को नहरों का वरीयताक्रम और रनिंग दिनों का चार्ट वितरित किया गया। 
चर्चा के बाद तय किया गया कि 2 जुलाई बुधवार को अल सुबह पंजाब से पानी की मात्रा घटने पर जीजी नहर पिट गई थी, उससे किसानों को नुकसान हुआ था। अब उसकी भरपाई की जाएगी। सभी नहरें पानी की उपलब्धता और वरीयता के अनुसार चलाई जाएंगी। 

No comments