Breaking News

जस्सा सिंह मार्ग पर बलजीत निवास में झगड़ा, बहन-जीजा को रहने के लिए दी थी कोठी

श्रीगंगानगर में जस्सा सिंह मार्ग पर स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बनी आलीशान कोठी में कोठी मालिक बलजीत सिंह का अपने ही बहन-जीजा से झगड़ा हो गया। बलजीत ङ्क्षसह जर्मन में रहता है और  उसने बहन-जीजा को रहने के लिए कोठी दी हुई थी। वापिस आने पर जब कोठी खाली करने के लिए कहा, तो विवाद हो गया। इस घटना को लेकर बलजीत सिंह के एक कर्मचारी ने सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव 7 जैड गुरूतेग बहादुर कॉलोनी निवासी राजेन्द्र नायक ने रिपोर्ट दी कि बलजीत सिंह सूरतगढ़-पदमपुर मार्ग पर जर्मन रिसोर्ट का निर्माण करवा रहे हैं।

No comments