आवारा श्वानों के कारण युवक घायल
श्रीगंगानगर शहर में पिछले काफी समय से आवारा श्वानों का आंतक बना हुआ है। गत रात्रि अग्रसेन चौक के नजदीक आवारा श्वानों के कारण एक युवक के दाएं हाथ की कलाई फ्रेक्चर हो गई तथा आंख बच गई। घायल युवक का एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया जा रहा है।
6 डी 44 जवाहरनगर सेक्टर नम्बर 6 निवासी अरविन्द भाटी ने बताया कि दिन दिन पहले रात्रि करीब 10 बजे उसका पुत्र पार्थ भाटी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अग्रसेन चौक के नजदीक गली में बैठे करीब एक दर्जन श्वान उसके पीछे पड़ गये।
6 डी 44 जवाहरनगर सेक्टर नम्बर 6 निवासी अरविन्द भाटी ने बताया कि दिन दिन पहले रात्रि करीब 10 बजे उसका पुत्र पार्थ भाटी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अग्रसेन चौक के नजदीक गली में बैठे करीब एक दर्जन श्वान उसके पीछे पड़ गये।
No comments