Breaking News

जिला कलक्टर ने की अंगदान की अपील


श्रीगंगानगर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने गुरुवार को अंगदान का संकल्प लेकर अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने जिले के आमजन से भी इस पुनीत कार्य में आगे आने की अपील की है। यह पहल अंगदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने और जरूरतमंदों को नया जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के आह्वान पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने स्वयं अंगदान करने की शपथ ली, जिसमें उन्होंने अपनी मृत्यु के उपरांत अपने अंगों को दान करने का संकल्प व्यक्त किया। 

No comments