राजस्थान के सीकर शहर से तिरूपति के लिए चलेगी सीधी ट्रेन
रेलवे कल 9 जुलाई से सीकर से सीधे तिरुपति के लिए ट्रेन संचालित करेगा। हिसार से तिरूपति तक संचालित होने वाली ये ट्रेन पूरी वातनुकूलित होगी। जिसमें 20 थर्ड एसी व 2 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। साप्ताहिक आधार पर चलने वाली ये ट्रेन 24 सितंबर तक कुल 12 ट्रिप करेगी।
रेलवे के अनुसार तिरूपति से हिसार के लिए 9 जुलाई से 24 सितंबर तक गाड़ी संख्या 07717 प्रत्येक बुधवार रात 11.45 बजे रवाना होकर शनिवार दोपहर 2.05 बजे हिसार पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन रींगस में शनिवार सुबह 7.10 और सीकर जंक्शन पर सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी।
रेलवे के अनुसार तिरूपति से हिसार के लिए 9 जुलाई से 24 सितंबर तक गाड़ी संख्या 07717 प्रत्येक बुधवार रात 11.45 बजे रवाना होकर शनिवार दोपहर 2.05 बजे हिसार पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन रींगस में शनिवार सुबह 7.10 और सीकर जंक्शन पर सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी।
No comments