सावन के महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं कर पाएंगे वीआईपी दर्शन| SBT News |
About This Video: 🔔 काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन में VIP दर्शन पर रोक | 11 जुलाई से लागू होगी व्यवस्था 🙏 सावन महीने में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 👉 11 जुलाई से 9 अगस्त तक वीआईपी दर्शन पर पूर्ण रोक। 👉 गेट नंबर 4, नंदू फेरिया, सिल्को, धुंडिराज और सरस्वती फाटक से ही होगा श्रद्धालुओं का प्रवेश। 👉 गंगा का जलस्तर बढ़ने पर गंगा द्वार बंद रहेगा। 📢 कमिश्नर एस. राजलिंगम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 🌿 सावन में काशी आने वाले भक्तों के लिए जरूरी जानकारी! 🔔 वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और SBT News को सब्सक्राइब करें 🙏 #VaranasiNews #SBTNews #KashiUpdates #GangaFlood #ShravanMonth #KashiTemple #SawanDarshan
No comments