हरिद्वार के बाद बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में हादसा, करंट फैलने से मची भगदड़ | SBT News |
About This Video: ⚡ औसानेश्वर मंदिर में करंट से मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 37 घायल ⚡ हैदरगढ़ (उत्तर प्रदेश) स्थित प्रसिद्ध औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के सोमवार को भयानक हादसा हो गया। भोर 3 बजे मंदिर परिसर में टिन शेड पर बिजली का तार गिरने से करंट फैल गया, जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। 👣 जलाभिषेक के लिए रात 12 बजे से ही हजारों श्रद्धालु कतार में खड़े थे। 🚨 करंट लगने और भगदड़ में 🔴 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई 🩸 37 लोग घायल हुए, कई की हालत गंभीर भीड़ में लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते भागने लगे, जिससे और अफरा-तफरी बढ़ गई। ⚠️ इस हादसे ने मंदिर प्रबंधन की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 🙏 मृतकों को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। 📲 ऐसी ज़रूरी खबरों के लिए जुड़े रहें SBT News के साथ। #OusaneshwarMishap #TempleStampede #SawanTragedy #LiveNewsUpdate #SBTNews #BarabankiNews #ShivMandirAccident #TempleIncidentIndia #CurrentSpreadsInTemple #ShivBhaktTragedy
No comments