हमला दिल तोडऩे वाला है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे: कपिल शर्मा| SBT News |
About This Video: कपिल शर्मा के कैफे पर खालिस्तानी हमला – "हम हार नहीं मानेंगे!" पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे Cups Café पर बुधवार रात फायरिंग हुई। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा किए गए इस हमले से पूरी इंडस्ट्री हैरान है। शुक्रवार को कपिल शर्मा के कैफे ने इंस्टा स्टोरी के ज़रिए जवाब देते हुए कहा – “हम हिंसा के खिलाफ हैं और हार नहीं मानेंगे।” उन्होंने लिखा: “हमने स्वादिष्ट कॉफी और फ्रेंडली बातचीत के ज़रिये खुशी फैलाने की उम्मीद से यह कैफे शुरू किया था। उस सपने पर हमला दिल दहला देने वाला है।” 👉 वीडियो को Like करें, 👉 कपिल शर्मा के लिए समर्थन दिखाने के लिए इसे Share करें, 👉 और चैनल को Subscribe जरूर करें, 🛎 Bell Icon दबाएं ताकि बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल न्यूज़ तक सब कुछ सबसे पहले आप तक पहुंचे! SBT News – सच्ची खबरें, सबसे तेज। #KapilSharma #CupsCafeFiring #CanadaNews #KhalistaniAttack #SurreyShooting #KapilSharmaReaction #BollywoodNews
No comments