Breaking News

डिप्टी सीएम के जवानों का एक्सीडेंट: एक जवान की हालत गंभीर| SBT News | Rajasthan News


About This Video: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात दो जवान मंगलवार सुबह जयपुर में एक्सीडेंट में घायल हो गए। 🏍️ गवर्नमेंट चौराहे पर बाइक सवार जवान रामवतार और मनोज मीणा का एक्सीडेंट हो गया। 🚑 दोनों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जिसमें एक जवान की हालत गंभीर है। 🧑‍⚕️ उपमुख्यमंत्री खुद अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली। इस हादसे के समय जवान भरतपुर ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे थे। #PremchandBairwa #JaipurAccident #VIPSecurity #SMSHospital #JaipurNews #RajasthanPolitics #BharatpurVisit #SBTNews #PoliceInjured #MIroad #SBTBreakingNews #RajasthanNews #DeputyCM

No comments