Breaking News

राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग| SBT News | Rajasthan News


About This Video: 🔥 राजस्थान में बड़ा रेलवे हादसा टला! गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग शनिवार सुबह करीब 3 बजे सेंदड़ा रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। 📞 रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई और राहत कार्य शुरू किया गया। ⚠️ तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह मानी जा रही है। 💬 रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ और सभी को उनके गंतव्य तक वैकल्पिक साधनों से भेजा गया। ⚠️ रेलवे सफर कर रहे यात्रियों के लिए यह खबर ज़रूरी है! 📢 इस अपडेट को अपने दोस्तों और परिवारजनों से जरूर शेयर करें। 👍 वीडियो को Like करें 📲 Subscribe करें हमारे चैनल को 🔔 Bell Icon दबाएं लेटेस्ट रेलवे अपडेट्स के लिए! #GaribRathFire #RajasthanTrainNews #IndianRailwaysAlert #TrainFire2025 #SendraStation #TrainAccidentNews

No comments