Breaking News

कवच से सुरक्षित होगी रेलयात्रा, प्रणाली लगाने का काम शुरू

यात्रियों की सुरक्षा नई तकनीक से मजबूत की जाएगी।  ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा के लिए तकनीक का प्रयोग बढ़ रहा है। इसके तहत कवच प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कवच ऐसी सुरक्षा तकनीकी है, जो ट्रेनों की टक्कर को रोकने और रेल संचालन को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए तैयार की गई है।
इसमें ट्रेन, ट्रैक और स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक उपकरण लगाए जाते हैं, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए आपस में संवाद करते हैं। किसी तरह का खतरा महसूस होते ही लोको पायलट को अलर्ट मिलता है और आवश्यकता पडऩे पर ट्रेन अपने आप ब्रेक लगाकर रुक जाती है।

No comments