Breaking News

लॉयन्स क्लब 'सनराइज ने कराया मरीजों को भोजन

लॉयन्स इंटरनेशनल रीजन फाल्गुनी के लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर 'सनराइजÓ ने 'अन्न सेवा प्रकल्पÓ के तहत सूरतगढ़ रोड राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित मां अन्नपूर्णा रसोईघर में चिकित्सालय के रोगियों व उनके परिजनों को भोजन वितरण किया। अध्यक्ष लॉयन नितिन खारीवाल ने बताया कि नवसत्र के उपलक्ष्य में प्रांतीय संदेश 'एकजुट होकर सेवा करेंÓ को साकार करते हुए पदाधिकारियों व सदस्यों ने यह सेवा कार्य किया।

No comments