Breaking News

दिलावर अंकल, प्लीज, बच्चों ने शिक्षा मंत्री को लिखा मासूमियत भरा पत्र

गर्मी में पसीना आता है, बरसात में भीग जाते हैं, सर्दी में कांपते हैं टीनशेड के नीचे कब तक पढ़ें, दिलावर अंकल हम टीनशेड में बैठकर पढ़ते हैं, न बिजली है, न पंखे। पानी की बोतल पास के घरों से भरकर लाते हैं। बारिश के दिन छुट्टी करनी पड़ती है। गर्मी में बेहाल हो जाते हैं और बैठने की जगह भी नहीं होती। स्कूल में स्थायी शिक्षक नहीं हैं, केवल अस्थायी शिक्षक ही पढ़ाने आते हैं।
यह पीड़ा है कोटा के वार्ड नंबर 33 स्थित एक अस्थायी विद्यालय के बच्चों की। जिन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर नए स्कूल भवन की मांग की है। 

No comments