Breaking News

राजस्थान में 136 फीसदी ज्यादा बरसात

देश के अधिकतर हिस्सों में जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के लोगों को बाढ़ से सतर्क रहने की सलाह दी है।
राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक 136 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। 1 से 29 जून तक औसत बारिश 50.7 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 119.4 एमएम बरसात हो चुकी है। आज भी राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है। 
पंजाब के हिमाचल प्रदेश के साथ सटे 9 जिलों में आज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में जून महीने में सामान्य से 28 फीसदी बारिश हुई है। 

No comments