Breaking News

कॉलोनी में कबाड़ रखने के विरोध में लगाया धरना


श्रीगंगानगर में पावनधाम रोड पर नशा मुक्ति केंद्र के सामने रिहायशी कॉलोनी गणेश विहार की गली नंबर 2 में एक कबाड स्टोर संचालक द्वारा पांच प्लॉटों में कबाड़ रखने के विरोध में लोगों ने धरना लगाया। 
धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि सड़क पर कबाड़ का समान, टूटा हुआ कांच, टूटा हुआ लोहे का सामान पड़ा रहता है। यहां पर बड़े ट्रक लोडिंग-अनलोडिंग के लिए खड़े रहते हैं। जिसके कारण कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर कांच के टूकड़े होने से बाइक व अन्य वाहन रोज पंक्चर हो जाते हैं और सड़क जाम रहती है।

No comments