बाइक सवार पति-पत्नी हेरोइन सहित गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले के हिन्दुमलकोट थाना पुलिस ने गांव ओड़की में पंचायत घर के निकट कच्चे रास्ते पर कार्यवाही करते हुए बाइक सवार पति-पत्नी को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से हेरोइन बिक्री से अर्जित हजारों रुपए की नगदी भी बरामद हुई।
थाना प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान गांव ओड़की से 1 सी जाने वाले रास्ते पर पुलिस को देख कर एक बाइक वापिस मुडऩे लगी, इसी दौरान बाइक गिर गई। बाइक पर सवार एक व्यक्ति व महिला नीचे गिर गये। पुलिस ने दोनों को उठाया। पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति की पहचान राजकुमार उर्फ राजू निवासी ओडकी व महिला की पहचान राजकुमार की पत्नी संतोष के रूप में हुई।
No comments